दूसरी घटना मंगलवार सुबह रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास हुई. यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार प्रभात कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वह गढ़वा जिला के कांडी ग्राम निवासी था और रेहला पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के रूप में कार्यरत था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो मौके पर पहुंचे और अग्रतर कार्रवाई शुरू की.
भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह और भाजपा नेता पवन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पंकज सिंह ने बताया कि युवक हेलमेट पहने हुए था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर बुरी तरह कुचल गया. पुलिस ने दोनो शवों को बरामद का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में भेजा. शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही दोनो परिवारों में मातम छाया है.