SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

लातेहार में दो सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत

लातेहार। इन दिनों सड़क हादसों में बेहतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटा में लातेहार थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली दुर्घटना सोमवार रात रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर पतकी जंगल के पास हुई. यहां मनिका निवासी शक्ति किशोर यादव (20 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई पिंटू यादव ने बताया कि शक्ति बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. दूसरी घटना मंगलवार सुबह रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास हुई. यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार प्रभात कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वह गढ़वा जिला के कांडी ग्राम निवासी था और रेहला पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के रूप में कार्यरत था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी  सुरेंद्र महतो मौके पर पहुंचे और अग्रतर कार्रवाई शुरू की. भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह और भाजपा नेता पवन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पंकज सिंह ने बताया कि युवक हेलमेट पहने हुए था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर बुरी तरह कुचल गया.  पुलिस ने दोनो शवों को बरामद का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में भेजा.  शवों का पोस्‍टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही दोनो परिवारों में मातम छाया है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button