राज्य
भगवती जागरण व प्रतिमा विसर्जन के साथ वैष्णव दुर्गा मंदिर का 32 वां वार्षिकोत्सव संपन्न


जागरूण का प्रारंभ समिति के सचिव आशीष टैगोर ने भजन से किया. इसके बाद नव दुर्गा जागरण मंडली, रांची के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज निगम ने गणेश वंदना कर अपने गायन का प्रारंभ किया. उन्होने बांगड़ भोला व पप्पू पास हो गया समेंत कई भजन गा कर लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं शशि सरदार ने भी कई आकर्षक भजन गायेे.
गायिकाओं में चंचला और वीणा कौर ने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को खुब झूमाया. जागरण में सोनभद्र यूपी के दिवाकर एंड मंडली के द्वारा राधा कृष्ण, शिव तांडव, हनुमान व मां दुर्गा की आकर्षक झांकियां निकाली गयी.
मौके पर संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, विनोद कुमार साहू, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (भोला), उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, राजू रंजन सिंह, राजू प्रसाद, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, उज्जवल साहू, आकाश कुमार टोनू व परितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.