
लातेहार। पूरे देश को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैर सरकारी संगठन वेदिक सोसाइटी ने एक साल के अंदर लातेहार जिला को बाल विवाह से मुक्त कराने का संकल्प लिया है. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का 27 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर वेदिक सोसाइटी ने गुरूवार को लातेहार प्रखंड सभागार में बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह आयोजित किया.







