लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के गढ़वाटांड़ में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मंगलवार को महिलाओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, वह धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ क्षेत्र है.

एक ओर सरकारी विद्यालय संचालित है तो दूसरी ओर दुर्गा मंडप स्थित है. जहां हर वर्ष मेला आयोजित किया जाता है. इसके अलावा पास ही मुस्लिम समुदाय का इमामबाड़ा भी है. यहां धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण से इन सभी स्थलों की गरिमा और धार्मिक आस्था प्रभावित होगी,

फील्ड के पश्चिम साइड कई घर है जहां सड़क नहीं स्टेडियम के चारदीवारी से कई सड़के बंद हो रही है. इसलिए निर्माण स्थल को तत्काल बदला जाए. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इन धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों को हटाकर स्टेडियम बनाने की कोशिश की गई तो परिसर का क्षेत्रफल बहुत कम रह जाएगा, जिससे स्टेडियम निर्माण का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक और संबंधित अधिकारी आपसी मिलीभगत से खानापूर्ति के तहत निर्माण कार्य शुरू करवा रहे हैं. यह जनता की भावना के साथ खिलवाड़ है. आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक स्थल परिवर्तन नहीं किया जाता, तब तक किसी भी हालत में निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आस्था और शिक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता.

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने लातेहार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार सचमुच खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहती है तो स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त और विवाद रहित स्थान चयन करे, जिससे विकास कार्य भी हो और सामाजिक सौहार्द भी बना रहे।




