SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीहलातेहार

धार्मिक स्‍थल व शिक्षण संस्थानों के बीच स्टेडियम बनाने का महिलाओं ने किया विरोध

लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के गढ़वाटांड़ में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मंगलवार को महिलाओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, वह धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ क्षेत्र है.

Advertisement

एक ओर सरकारी विद्यालय संचालित है तो दूसरी ओर दुर्गा मंडप स्थित है. जहां हर वर्ष मेला आयोजित किया जाता है. इसके अलावा पास ही मुस्लिम समुदाय का इमामबाड़ा भी है. यहां धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण से इन सभी स्थलों की गरिमा और धार्मिक आस्था प्रभावित होगी,

Advertisement

फील्ड के पश्चिम साइड कई घर है जहां सड़क नहीं स्टेडियम के चारदीवारी से कई सड़के बंद हो रही है. इसलिए निर्माण स्थल को तत्काल बदला जाए. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इन धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों को हटाकर स्टेडियम बनाने की कोशिश की गई तो परिसर का क्षेत्रफल बहुत कम रह जाएगा, जिससे स्टेडियम निर्माण का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक और संबंधित अधिकारी आपसी मिलीभगत से खानापूर्ति के तहत निर्माण कार्य शुरू करवा रहे हैं. यह जनता की भावना के साथ खिलवाड़ है. आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक स्थल परिवर्तन नहीं किया जाता, तब तक किसी भी हालत में निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आस्था और शिक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता.

Advertisement

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं ने लातेहार उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार सचमुच खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहती है तो स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त और विवाद रहित स्थान चयन करे, जिससे विकास कार्य भी हो और सामाजिक सौहार्द भी बना रहे।

Advertisement
Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button