LPS
alisha
लातेहार

अंचलाधिकारी के आश्‍वासन के बाद जमीन समाधि सत्‍याग्रह स्‍थगित

मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर से किया जायेगा आंदोलन: अयूब खान

लातेहार। अंचलाधिकारी के आश्‍वासन के बाद चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के चटुआग चल रहा जमीन समाधि‍ सत्‍याग्रह स्‍थगित कर दिया गया है. बता दें कि चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के किसान व अन्‍य ग्रामीण बिजली, सड़क, पानी व स्‍वास्‍थ्‍य समेंत अन्‍य दूसरे मूलभूत सुविधाओं की मांग को ले कर सोमवार से जमीन समाधि सत्‍याग्रह पर थे.

Advertisement

किसानों ने जमीन में दो से तीन फीट का गड्डा कर कब्र बनाया और उसमें बैठ कर सत्‍याग्रह कर रहे थे. सत्याग्रह के दूसरे दिन मंगलवार की अपराह्न तकरीबन दो बजे के चंदवा अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक व अंचल निरीक्षक महेश सिंह सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे. किसानों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर उनसे आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया.

Advertisement

सीओ ने बताया कि बिजली को लेकर विभाग से बात हुई है और इस समस्या का निदान शीघ्र करा दिया जायेगा. वन पट्टा के लंबित आवेदनों को अनुमंडल व जिला स्तर के अधिकारियों तक भेज दिया जाएगा. पानी व सड़क समस्याओं के लिए उच्‍च अधिकारियों  को पत्र अग्रसारित किया जायेगा. ग्रामीणों की मांगों पर उपायुक्त ने संज्ञान लिया है.

Advertisement

इसके बाद सत्‍याग्रहियो ने आंदोलन स्‍थगित कर दिया.  बाद में सत्‍याग्रहियों ने उपायुक्त को संबोधित एक 47 सूत्री ज्ञापन सीओ को सौंपा. सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे माकपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के विभिन्न टोलों में आवागमन के लायक सड़क नहीं है. बिजली अपने जुगाड़ के सहारे ग्रामीण जला रहे हैं.

Advertisement

पानी समस्या से भी गांव वासी जूझ रहे हैं, कई टोले ऐसे हैं जहां मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में एम्बुलेंस नहीं आता. बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए आज भी किसान खटिया डोली का सहारा लेते हैं. उन्‍होने कहा कि अगर ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो एक माह के बाद पुनः किसान आंदोलन छेड़ा जाएगा.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button