बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय, बरवाडीह लंबे समय से बंद पड़े आधार केंद्र को शुरू कर दिया गया है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के रेशमा रेखा मिंज के पहल पर केंद्र को फिर से चालू किया गया है.
Advertisement
Advertisement
ज्ञात हो कि आधार केद्र बंद रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इन दिनों राशन कार्ड में ई-केवाइसी कराने के लिए बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य जोरों पर है.
Advertisement
पहले दिन से ही आधार केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. आधार केंद्र पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव कुमार ने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ी सभी तरह के सुधार का कार्य और नया बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया गया है. लोग अब आसानी से आधार का कार्य करा सकते हैं.