लातेहार
सरकार की योजनाओं का किसानों को मिल रहा है लाभ: उपायुक्त


लातेहार। लातेहार जिले में 300 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा लातेहार प्रखंड के ग्राम डेमू की किसान जैस्मीन मारडी को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट, सक्शन पाइप और डिलीवरी पाइप का वितरण किया गया. यह वितरण राज्य यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किया गया. उपायुक्त ने मौके पर कहा कि सरकारी की योजनाओं को ग्रामीण व किसानों को लाभ मिल रहा है. उपायुक्त ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए संसाधन उपलब्ध कराना, किसानों की आय में वृद्धि करना, कृषि उत्पादन में वृद्धि करना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.
आगे उन्होंने कहा कि कृषि हमारे जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों को सशक्त बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लाभुक किसान से इन पंपसेट्स का समुचित उपयोग कर खेती की तकनीकों को उन्नत करने तथा जल संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही. लाभुक जैस्मीन मारडी ने पंपसेट प्राप्त कर खुशी व्यक्त की और प्रशासन का आभार प्रकट किया. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.