लातेहार
अव्यवस्थाओं के बीच यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा ली गयी, परीक्षार्थी रहे परेशान

ASHISH TAGORE
लातेहार। जिला मुख्यालय से सटे बिशुनपुर रोड (धर्मपुर) में अवस्थित मॉडल डिग्री महिला कॉलेज को यूजी समेस्टर वन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. अगर यह कहें कि पहले दिन कॉलेज में भारी अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा ली गयी तो कोई हैरानी नहीं होगी. ऐसा लगता है कि विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने इसकी कोई तैयारी पहले से नहीं की थी. परेशानी का सिलसिला कॉलेज पहुंचने के पहले ही शुरू हो गया. परीक्षार्थियों को घंटों बिशुनपुर रोड में सड़क जाम में फंसे रहना पड़ा. आधा किलोमीटर दूर बाइपास रोड तक जाम था. छात्रों को अपनी बाइक परीक्षा केद्र से आधा किलोमीटर दूर पहले खड़ी कर परीक्षा देने जाते देखा गया.
उसके बाद उसकी अगली परेशनी परीक्षा केंद्र मे शुरू हुई. छात्रों के लिए कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं दी गई. परीक्षा केन्द्र में मौजूद परीक्षार्थी श्याम कुमार, आरती कुमार, शहीद अंसारी, डिंपल कुमार, स्वेता कुमारी सोनम कुमार, श्याम कुमार आदि ने बताया कि परीक्षा हॉल में झाडू तक नहीं लगाया गया था. ना ही परीक्षा केन्द्र में बिजली, पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी. जनरेटर होते हुए भी परीक्षार्थियों ने अंधेरे में परीक्षा दी. परीक्षर्थियों ने कहा कि कॉलेज में किसी प्रकार कोई व्यवस्था नहीं है. इस कॉलेज को कैसे परीक्षा केन्द्र के रूप मे चयनित किया गया, यह समझ से परे है. छात्र छात्राओं ने कहा कि अव्यवस्था के कारण एक घंटे विलंब से परीक्षा हुई. सिटिंग अरेंजमेंट भी सही तरीके से नहीं किया गया था. एक हॉल में 12 से 12 सौ छात्रों को बैठाया गया था. परीक्षार्थियों को अपना स्थान खोजने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. उत्तर पुस्तिका भी विलंब से मिला और परीक्षा लिखने के लिए पूरा समय भी नहीं मिल पाया.

क्या कहा कॉलेज के प्राचार्या
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्या डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की गई थी. पानी बाहर से मंगवाया गया था. दो जनरेटर में से एक खराब है जिसकी सूचना एक माह पूर्व विवि प्रबंधन को दिया गया है. परंतु विवि स्तर से बिजली और पानी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं कराया गया. परीक्षा का पहला दिन होने के कारण परीक्षार्थियों को कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.



