लातेहार
दिवगंत झामुमो पंचायत अध्यक्ष को नम आंखों से दी गयी विदायी




पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनंद उरांव की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. वे एक समर्पित और संघर्षशील नेता थे. जिन्होंने हमेशा गरीब ग्रामीण और संगठन के हित में कार्य किया. झामुमो परिवार उनके योगदान को सदैव स्मरण करता रहेगा. इस दुखद अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर भोक्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना उरांव, जिला संयुक्त सचिव ऐश्वर्य उरांव, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. सरफराज, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य नागदेव उरांव, बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, रजवार पंचायत अध्यक्ष इदू अंसारी, धाधू पंचायत अध्यक्ष ब्रह्मदेव उरांव, शेरगढ़ा पंचायत अध्यक्ष प्रकाश राम, वरिष्ठ झामुमो नेता यूसुफ आलम सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे. 