लातेहार
लातेहार के डुरंगी खुर्द की अर्चना कुमारी का झारखंड सिविल सेवा में चयन
Archana Kumari of Durangi Khurd of Latehar selected in Jharkhand Civil Services


लातेहार। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित 11वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में लातेहार सदर प्रखंड के ग्राम डुरंगी की बेटी अर्चना कुमारी ने शानदार सफलता अर्जित की है। ग्राम डुरंगी खुर्द निवासी उपेंद्रनाथ पांडेय की पुत्री अर्चना कुमारी का चयन झारखंड वित्त सेवा (Jharkhand Finance Services) में हुआ है. गांव वाले उसकी इस सफलता पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अर्चना कुमारी वर्तमान में लातेहार जिले के जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (DISTRICT CM SOE) में बतौर पीजीटी (PGT) शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा देते हुए उन्होंने प्रशासनिक सेवा के लिए भी निरंतर तैयारी जारी रखा और आज उनका यह सपना साकार हुआ. उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि समर्पण, धैर्य और अनुशासन के साथ कोई लक्ष्य तय किया जाता है, तो परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, सफलता कदम अवश्य चूमती है.

अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर पिता उपेन्द्र पांडेय ने कहा-
अर्चना की सफलता हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है. उसने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और कभी कठिनाई का बहाना नहीं बनाया. हमें उस पर गर्व है कि उसने गांव और परिवार का नाम रोशन किया.

अपनी सफलता पर अर्चना ने कहा –
उनकी इस उपलब्धि के पीछे परिवार का सहयोग सबसे बड़ा आधार रहा है. खासकर उनके पिता, भाई और पति ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं एक लड़की हूँ, इसलिए मेरे रास्ते अलग होंगे. वह मानती है कि किसी भी लड़की की सफलता में उसके परिवार के प्रगतिशील सोच वाले पुरुषों का बड़ा हाथ होता है, जो उसे बराबरी का अवसर और आत्मविश्वास देते हैं. गौरतलब है कि अर्चना कुमारी की देवर सत्यम गर्ग का भी घोषित परिणाम में झारखंड पुलिस सेवा में चयन हुआ है
गौरतलब है कि अर्चना कुमारी की देवर सत्यम गर्ग का भी घोषित परिणाम में झारखंड पुलिस सेवा में चयन हुआ है.एक ही परिवार से दो लोगों का झारखंड सिविल सेवा में चयन निश्चित ही उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है.




