लातेहार
छात्रा ने की आत्महत्या, शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप


लातेहारः सदर थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. घटना शुक्रवार रात भुसुर गांव की है. इधर, मृतक छात्रा के परिजनों ने गांव के स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप है कि छात्रा ने पहले भी बताया था कि स्कूल का एक शिक्षक उसके ऊपर गलत नीयत रखता था और कई तरह से उसे प्रताड़ित करता था. उसके साथ गलत हरकत करता था.

शिक्षक की प्रताड़ना से छात्रा काफी परेशान थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव है और शनिवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.




