cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एंबुलेंस कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

The strike of the ambulance workers union continues for the second day

  • Advertisement

    एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीजों को हो रही परेशानी

 लातेहार । झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर लातेहार जिला के एंबुलेंस कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में डटे. सदर अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस खड़ा कर एंबुलेंस के चालक व टेक्नीशियन ने विरोध जताया. एंबुलेंस सेवा ठप करने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जो मरीज रेफर किए गए थे, उन्हे  निजी वाहनों से रिम्स ले जाना पड़ा. एंबुलेंस सेवा ठप होने के कारण गरीब मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

संघ के जिला अध्यक्ष बजरंगी सिंह ने कहा कि वे लोग लंबे समय से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगे  पूरी नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से उन लोगों के मानदेय का भुगतान बकाया है.  उन्होंने श्रम अधिनियम के तहत न्यूनतम मानदेय भुगतान की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह माह से ईपीएफ और ईएसआईसी से वंचित रखा गया है. उन्होंने इसे तत्काल लागू कराने की मांग की. टेक्नीशियन कृष्ण प्रसाद ने कहा कि सेवारत कर्मचारियों की सेवा 60 साल सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 26 जून 2025 को संस्था द्वारा नौ बिंदुओं पर जो समझौता हुई थी, उसे तत्काल लागू किया जाए. बैठक में  आगे कहा गया कि सेवारत कर्मचारी एवं विभाग के बीच बिचौलियों को हटा कर एनएचएम द्वारा कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए. शहाबुदीन अंसारी ने कहा कि निलंबन कर्मचारियों को तत्काल सेवा में बहाल करें.  मौके पर शंकर दयाल, मदन महतो, उमेश सिंह, इरफान अंसारी, हेमंत सिंह, शंकर दयाल, शहाबुद्दीन अंसारी, क्यूब खान, संतोष प्रजापति, महेश लोहरा, उमेश कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, नितेश कुमार, गुंजन कुमार रवि, तौकीर आलम, खालिक तबरेज, शहाबुदीन अंसारी, नितेश कुमार, विनय यादव, योगेन्द यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button