cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

इस्लाम के संदेश को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तबलीग़ का मकसद: मौलाना अबूदरदा

Advertisement

कमरूल आरफी

बालूमाथ (लातेहार)। स्‍थानीय जामा मस्जिद में चतरा- जोन का दो दिवसीय तब्लीगी इस्तेमा का रविवार दोपहर सामूहिक दुआ के साथ समापन हो गया. अंतिम  नशिस्त में झारखंड के 11 जिलों से आए तब्लीगी साथियों और उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए तब्लीगी जमात के जिम्मेदार चतरा के मौलाना अबूदरदा ने कहा कि इस्लाम के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तबलीग़ का मकसद है. तबलीग़ समाज सुधार का बड़ा माध्यम है. जिसमें अमन, शांति का संदेश निहित है. उन्होंने कहा कि तबलीग़ की मुहिम ने समाज की धारा से गाफिल अनगिनत लोगों को मुख्य धारा में लाने का बेहतरीन काम किया है. इससे पूर्व शनिवार को सुबह दो दिवसीय तब्लीगी इस्तेमा की शुरुआत हुई. जिसमें चतरा के मौलाना नईम साहब क़ासमी, बोकारो के वसीम साहब, शमशुल हक़ साहब, धनबाद के आफताब साहब, महताब साहब का अलग अलग सत्र में बयान हुआ.

Advertisement

जिसमें वक्ताओं ने दुनिया के मोह को त्याग कर आख़िरत बनाने के लिए अच्छे अमल करने की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि मुख्तसर सी दुनियावी जिंदगी के लिए हम अल्लाह के फरमान से ग़ाफ़िल होकर जिंदगी गुज़ार रहे हैं. अल्लाह के फरमान व मुहम्मद साहब के द्वारा दी गई शिक्षा के साथ जिंदगी जीने, ग़रीबों, बेवाओं, यतीमों, मिस्किनों की मदद करने से अल्लाह हमें जिंदगी और आखरत में भी इसका अजर देगा. इस दो दिवसीय तब्लीगी इस्तेमा का आयोजन चतरा जोन के जिम्मेदारों की देख रेख में आयोजित किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़ तथा जामताड़ा जिले के तब्लीगी साथियों का जुटान हुआ. रविवार को दोपहर मौलाना अबूदरदा के द्वारा सामूहिक दुआ कराई गई. जिसमें मुल्क की अमन व शांति, तरक्की, भाईचारगी, एक दूसरे के लिए दिल में सम्मान होने की दुआ मांगी गई.

Advertisement

आयोजक के रूप में हाजी जैनुल आबेदीन, हाजी फहीम, मौलाना जियाउल्लाह, मौलाना माज के नेतृत्व में मौलाना जुबेर काश्मी, जफर रहमान, फैसल अशरफ, मो आसिम, तनवीर रहमान, अहमद अल्फाज, आकिब आलम, अफाक हारून, मो इमरान कुरैशी, हुजैफा माज, शाद जावेद, बिक्की खान, वामिक कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी, वकार कुरैशी, वैस परवेज, गोलू सिद्दीकी, काशिफ इमाद, मुजम्मिल खान, मो सलमान, मो जिशान, हाजी साबिर, राजन खान, पप्पन कुरैशी, वसीम अकरम, मेराज मुमताज, मो सिद्दीकी, मो मुजम्मिल, तौसीफ सज्जाद, औरंगजेब आलम, मो मोअजम, फिरदौस आलम, फैसल मुख्तार, मुसद्दीक मुजाहिद सहित अनेक नौजवानों ने ख़िदमत को अंजाम दिया. नौजवान कमिटी के द्वारा आए हुए मेहमानों के स्वागत में चाय, स्नैक्स का स्टॉल लगाया गया. डॉ गौश हक के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी जमा मस्जिद के बाहर कैंप कर रही थी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button