लातेहार
जनता दरबार में ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गयी


लातेहार। सासंग पंचायत सचिवालय में पंचायत समिति सदस्य नसबुलेन आलम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पंचायत के तकरीबन सभी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया अनति देवी के समक्ष रखा. ग्रामीणों के द्वारा पेंशन, जाति, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विधवा पेंशन एवं बरसात में कच्चे मकान गिरने जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए.

जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति सदस्य नसबुलेन आलम व मुखिया अनति देवी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही उनकी समस्याओं समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इस पहल से ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को रखने का मौका मिलेगा.




