लातेहार
माता उग्रतारा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब


निहित कुमार
लातेहार। श्रावण माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध माता नगर भगवती उग्रतारा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दूर दराज से आये श्रद्धालु अहले सुबह ही मंदिर पहुंच गये थे. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मां से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान सुरक्षा को ले कर प्रशासन को भी मंदिर परिसर में चुस्त-दुरुस्त रही. काफी संख्या में पुरूष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के स्वंयसेवक भी विधि व्यवस्था को बनाने में सहयोग कर रहे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों में नारियल व अन्य प्रसाद लेने के लिए फी भीड़ देखी गयी. बता दें कि माता उग्रतारा का यह मंदिर श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है. लातेहार ही नहीं अन्य जिले व राज्य के लोग यहां आते हैं और माता के सामने अपना माथा टेक कर अपने एवं अपने परिवार की सुख व समृद्धि की कामना करते हैं.




