लातेहार
सवारी गाड़ी और बस में टक्कर, बड़ा हादसा टला


लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ- 39 पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. सीआरपीएफ कैप के पास भोलेनाथ नामक एक यात्री बस और एक सवारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन कुछ लोगों को हल्की चोंटे अवश्य आयी है. सवारी गाड़ी में लातेहार शहर के चंदनडीह मुहल्ला से श्रद्धालु चंदवा के मां नगर उग्रतारा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे.


बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही भोलेनाथ बस सामने से आ रही सवारी गाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर में दोनो वाहनों के अगले हिस्से को क्षति पहुंची है. बता दें कि सुबह में शहर मे नो एंट्री होती है. इस कारण भारी वाहन व ट्रकों को यहां रोक दिया जाता है. वाहनों के सड़क में लगे रहने एवं जगह नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ. जानमाल की कोई बड़ी क्षति नहीं होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली.




