

लातेहार। जिला मुख्यालय के करकट ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की कक्षा दो की छात्रा आरोही कुमारी (माको) की मौत पर विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया. आरोही की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. शोकसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी. राजकीय शोक होने के बाद विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दी गयी. शोक सभा में प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद, शंकर पंडित, उमा कुमारी, सुचिता मिंज, ज्ञान प्रभा मिंज, अतुल कुमार, पवन कुमार के अलावा माता समिति की कई सदस्य एवं विद्यालय के छात्र व छात्रायें मौजूद थे.






