cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

95 वर्षीय जनसंघी गोपाल उपाध्‍याय का निधन, शोक की लहर

Advertisement

लातेहार। 95 वर्षीय जनसंघी व लातेहार के बानपुर ग्राम निवासी गोपाल उपाध्याय का मंगलवार को सदर अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन हो गया. श्री उपाध्याय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. उनके निधन पर सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम, पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव व सचिव संजय कुमार, अधिवक्‍ता सुनील कुमार,

Advertisement

प्रमोद प्रसाद सिंह, सरयु प्रसाद सिंह, राजधनी प्रसाद यादव, नरेश पाठक, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह, उपाध्‍यक्ष राकेश दूबे, राजन तिवारी, मुकेश पांडेय, अमरजीत सिंह, अनील सिंह, अधिवक्‍ता संजय कुमार व सुनील कुमार, प्रमोद पांडेय, अंकित पांडेय, हरिओम पांडेय, उज्ज्वल पांडेय, कौशल पांडेय, प्रिंस कुमार समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

आपातकाल से जुड़ी है श्री उपाध्याय की यादें
1975 के आपातकाल मे गिरफ्तारी के डर से आरएसएस, जनसंघ और सरकार की विपक्ष पार्टियां से जुड़े सदस्य अपने घरों में दुबकने को मजबूर हुआ करते थे. आपातकाल के पूर्व जेल भरो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. जिसमें पूरे पलामू प्रमंडल से कई लोग जेल भी गए. लातेहार के पोचरा निवासी शिवनारायण पाठक इकलौते ऐसे आरएसएस सदस्य थे जो आपातकाल में लातेहार अनुमंडलीय क्षेत्र से जेल गए थे. परंतु उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस कर्मियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. श्री उपाध्याय और उनके आधा दर्जन दोस्तों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. श्री उपाध्याय अपने मित्रों के साथ लातेहार से नेपाल भागने का प्लान बना रखा था. परंतु अंडरग्राउंड रहने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button