लातेहार
पंचतत्व में विलीन हुए जनसंघी गोपाल उपाध्याय


लातेहार। व्योवृद्ध जनसंघी गोपाल उपाध्याय बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. बता दें कि मंगलवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल, लातेहार में उनकी मौत हो गयी थी. बुधवार को उनके बानपुर स्थित आवासीय परिसर से अंतिम यात्रा निकाली गयी. शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके ज्येष्ट पुत्र प्रमोद उपाध्याय ने मुखाग्नि दी. मौके पर उनके पुत्र प्रभात उपाध्याय व प्रदीप उपाध्याय समेंत उनके कई नाते-रिस्तेदार मौजूद थे. उनके अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उन्हें नम आंखों से विदायी दी.

मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री बंशी यादव, आनंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह व अमरजीत सिंह, गोविंद प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, बलिराम सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार, नरोत्त्तम पांडेय, पंकज कुमार, बासुदेव पांडेय,संतोष रंजन, विक्रांत सिंह, बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद, पत्रकार आशीष टैगोर, मनीष उपाध्याय, चंद्रप्रकाश सिंह के अलावा बसंत भगत, सुदामा प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, निवर्तमान वार्ड पार्षद जीतेंद्र पाठक, मनोज प्रसाद गुप्ता, रजनीश सिंह, अशोक कुमार महलका, निर्मल कुमार महलका, उमेश प्रसाद गुप्ता, अंंकित पांडेय, शंभू प्रसाद,




