cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

घर परिवार व व्‍यवसाय छोड़ कर एक माह तक कांवरियों की सेवा की रामनाथ अग्रवाल व उनके परिवार ने

कावंरियों की सेवा कर अपार सुख की अनुभूति हो रही है: रामनाथ अग्रवाल

Advertisement

आशीष टैगोर

लातेहार। अपना घर-बार और व्‍यवसाय को छोड़ कर पूरे एक माह किसी शिविर में रह कर कावंंरियों की सेवा करना आसान नहीं है. इसके लिए दृढ़इच्‍छा शक्ति, आत्‍मबल तथा नि:स्‍वार्थ सेवाभाव की  जरूरत होती है.लेकिन लातेहार के रामनाथ अग्रवाल और उनकी संस्‍था आलोक मोहन सेवा स्‍मृति आश्रम के सेवादारों ने इसे पूरा कर दिखाया है. वह भी एक बार नहीं पिछले दस वर्षों से पूरे परिवार के साथ शिविर में रह कर कावंरियों की सेवा कर रहे हैं. बुधवार ( छह अगस्‍त) को शिविर का समापन किया गया. आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के सेवादार बाबा नगरी देवघर जाने वाले कावरिंयों की सेवा के लिए शिविर लगायी थी.

Advertisement

यह शिविर बाबा दरबार से पांच किलोमीट पहले कावरिंया पथ में सरासनी ग्राम में लगाया गया था.  शिविर में कावंरियों के लिए कई प्रकार की सुविधायें दी गयी.  सुबह पांच से बजे से संस्‍था के स्‍वयंसेवक इस कार्य में लग जाते थे, जो रात के 11 बजे तक चलता था.  सुबह पांच बजे से पानी, चाय व अल्‍पाहार की व्‍यवस्‍था की गयी. नौ बजे से 11 बजे तक रामायण व महाभारत धारावाहिक का सीधा प्रसारण किया गया.  11 बजे से दो बजे तक भगवती जागरण व झांकी प्रस्‍तुत की जाती रही. संध्‍या में भी यह कार्यक्रम हुआ. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक भंडारा चलाया गया.

Advertisement

भंडारे में प्रतिदिन काफी संख्‍या में कांवरियों ने भाग लिया.  हर कावंरियों ने इस शि‍विर की मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की.  इसके अलावा कावरिंंयों के लिए मेडिकल की भी सुविधा दी गयी. संस्‍था के सेवादार स्‍वयं कावंरियों की मालिश और मसाज किया. उनके पैर के घावों में मलहम व पट्टी की. संस्‍था के संस्‍थापक रामनाथ अग्रवाल तथा संयोजक श्‍याम अग्रवाल व अमीत किशोर अग्रवाल ने बताया कि कावंरियों की सेवा कर जो आनंद व संतोष की अनुभूति होती है, उसे शब्‍दों में बंया नहीं किया जा सकता है. सिर्फ पुरूष ही नहीं, श्री अग्रवाल के घर की महिलायें भी पूरे एक माह शिविर में रह कर कावंरियों की सेवा करती हैं. उनके इस कार्य में उनके घर के अन्‍य लोग व रिस्‍तेदारों का भी भरपूर सहयोग मिलता है.

Advertisement

लातेहार से भी कई सेवादार शिविर में जा कर कावरिंयों की सेवा करने का सुखद अनुभव लेते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि रामनाथ अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्‍य पूरे एक माह तक जिस प्रकार कावंरियों की सेवा करते हैं, उसे वहां जा कर देखे बिना महसूस नहीं किया जा सकता है. शिविर में आये एक कावंरिये ने कहा कि वे पिछले साल भी यहां आये थे. उन्‍होने पिछले साल की फोटो भी अपने मोबाइल पर दिखायी. भागलपुर व यूपी से आये कई कावंरियों ने कहा कि वे भी इस शिविर में कई बार आ चुके हैं. उन्‍होने कहा क‍ि शिविर में हर प्रकार की सेवा कावंरियों को मिलती है. उन्‍होने कहा कि शिविर की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button