SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

हस्तकला दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

महुआड़ाड(लातेहार)।  प्रखंड के झारक्राफ्ट क्लस्टर में गुरुवार को 11 वां राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि मुखिया रौशनी कुजूर,झारक्राफ्ट क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद सैफ एवं विशिष्ट अतिथि महजर खान वार्ड सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद सैफ ने ‘राष्ट्रीय हस्करघा दिवस’ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हस्तकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है.

Advertisement

गौरतलब है कि सात अगस्त 1905 को कोलकाता के टाउनहाल में एक जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की गई थी. भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2015 को इस आंदोलन की याद में प्रतिवर्ष सात अगस्त को ‘राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बुनकरों को काम के विकल्प के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाती रही हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि रौशनी कुजूर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हस्करघा क्षेत्र समय के साथ सबसे महत्वपूर्ण कुटीर व्यापार के रूप में उभरा है. हस्तकरघा बुनकर कपास, रेशम और ऊन के समान शुद्ध रेशों का उपयोग कर माल तैयार करते रहे हैं. राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस आयोजित करने का प्राथमिक लक्ष्य भारत के सामाजिक आर्थिक सुधार में हस्तकरघा के योगदान को स्पष्ट करना है.  इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बुनकरों को माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपरोक्त लोगो के अलावे झारक्राफ्ट कर्मचारी समेत बुनकर मौजूद थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button