

महुआड़ाड(लातेहार)। प्रखंड के झारक्राफ्ट क्लस्टर में गुरुवार को 11 वां राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि मुखिया रौशनी कुजूर,झारक्राफ्ट क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद सैफ एवं विशिष्ट अतिथि महजर खान वार्ड सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर क्लस्टर मैनेजर मोहम्मद सैफ ने ‘राष्ट्रीय हस्करघा दिवस’ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हस्तकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है.





