लातेहार
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव ने नव आगंतुक अधिवक्ता का स्वागत किया


लातेहार। अधिवक्ता संघ, लातेहार के नव आगंतुक सदस्य अधिवक्ता रिषभ रंजन का स्वागत संघ अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव व सचिव संजय कुमार के द्वारा किया गया. सचिव श्री कुमार ने श्री रंजन का मुंह मीठा कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सचिव श्री कुमार ने श्री कुमार ने श्री रंजन से अपना काम पूरी निष्ठा व तन्यमता के साथ करने की बात कही.





