लातेहार
कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में कक्षा नौ की नीति गुप्ता बनी विजेता

-
मेहंदी में श्रेया, राखी में पलक एवं सलाद बनाओ प्रतियोगिता में तनिष्का प्रथम
-
सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में कन्या भारती द्वारा श्रावण पूर्णिमा उत्सव पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित
लातेहार, 07 अगस्त 2025। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार बाजार में गुरुवार को कन्या भारती द्वारा श्रावण पूर्णिमा उत्सव पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि छात्राओं में नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्य के महत्व की समझ बनी रहे इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में रचनात्मक गतिविधियों में मेहंदी प्रतियोगिता, सलाद मेकिंग प्रतियोगिता तथा विदाउट फायर कुकिंग आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी.

इसमें कक्षा छह से नौ तक की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती एवं बालिका शिक्षा सह प्रमुख रजनी नाग ने किया. कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा नवम की छात्रा नीति गुप्ता ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान निधि कुमारी एवं तृतीय स्थान यशस्वी रंजना पांडेय ने प्राप्त किया. सलाद बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्राओं में क्रमशः प्रथम तनिष्का कुमारी, द्वितीय श्रेया गुप्ता एवं तृतीय सौम्या कुमारी हुई.





