लातेहार
परहाटोली में सात दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ


लातेहार। झालसा के तत्वावधान में जिला विधिक प्राधिकार, लातेहार के सचिव शिवम चौरसिया के निर्देश पर जिले के महुआडांड़ कानूनी सहायता केद्र के पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद और महुआडांड़ थाना के पीएलवी आजाद अहमद के नेतृत्व में परहाटोली पंचायत में सात दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन मुखिया रीता खलखो व अन्य अतिथियो ने किया.

शिविर में जमानत का निष्पादन, वारंट, गैर जमानतीय वारंट, मुकदमे के लिए सक्षम वकील का अधिकार, राईट एंड ड्यूटिज ऑफ प्राविजन प्रोटेक्शन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट फोस्रटर केयर एंड स्पांशरशिप आदि की विस्तृत जानकारियां दी. श्री अहमद ने कहा कि वे महुआडांड़ थाना में बतौर पीएलवी कार्यरत हैं. किसी भी प्रकार की विधिक सेवा व जानकारी लेने के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है.




