SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

महुआडांड़(लातेहार)। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छेछाड़ी आदिवासी जागृति मंच, महुआडांड़ के तत्वावधान में पकरीपाठ में भव्य शोभायात्रा सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महुआडाँड़ के शहीद चौक, रेजिडेंशियल स्कूल, बिरसा चौक एवं ब्लॉक परिसर स्थित जीतू किसान एवं मीठू किसान की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर आदिवासी पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी.  तत्पश्चात शोभायात्रा सह श्रद्धांजलि जुलूस 27 किमी की दूरी तय कर पकरीपाठ स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंंची.

Advertisement

यहां पारंपरिक आदिवासी विधि-विधान के साथ पाहान और बैगा द्वारा पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर आदिवासी एकता, परंपरा और अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया.  कार्यक्रम का संचालन प्रवीण एक्का ने किया. मुख्य अतिथियों में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, इस्तेखार अहमद, प्रमुख मुखिया मगदली, डॉ. संतोष कुजूर, रामनरेश ठाकुर,मंदीप मिंज, बिनय बरवा, अजित एक्का, अमित खलखो, बिनोद टोप्पो, प्रदीप उरांव, मंगल उराँव, मंगल नगेसिया, विजय नगेसिया सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो का संदेश गूंजा और विश्व आदिवासी दिवस को केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान, संस्कृति और चेतना के संरक्षण का संकल्प दिवस बताया गया.

Advertisement

झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके आदिवासी संघर्षों को याद किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. इधर 21 पड़हा समिति चटकपुर में आदिवासी नेता अजीत पाल कुजूर के नेतृत्व मे आदिवासी दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे दर्जनो गाँव ने भाग लिए.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button