लातेहार। शहर के धर्मपुर के गिजनियाटांड़ निवासी समाजसेवी अनिल प्रसाद अब दुनिया में नहीं रहे. स्व प्रसाद शहर के एक जाने माने समाजसेवी थे। उन्होंने कोराना काल में भी लोगों की तन मन और धन की सेवा की थी. मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया था. अपने पिता स्व की स्मृति स्व राजा राम सेवा आश्रम नामक संस्था का गठन किया था. संस्था के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे और दान करते थे. उनके निधन पर स्थानीय लोगों ने शोक प्रकट किया है. इनमे लातेहार विधायक प्रकाश राम, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, भाजपा नेता पवन कुमार, बंशी यादव, विधायक प्रतिनिधि विशाल चंद्र साहू, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, आनंद सिंह आदि का नाम शामिल है.