लातेहार
एकल विद्यालय का क्षमता विकास वर्ग 18 से 25 तक श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में


लातेहार। एकल अभियान, संभाग दक्षिण झारखंड के लोहरदगा व लातेहार के अंचल समिति की एक बैठक रविवार को एकल अभियान अंचल कार्यालय चंदनडीह में आयोजित की गयी. बैठक में श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, संस्कार भारती सचिव राजीव रंजन पांडेय, श्री हरि कथा योजना के अध्यक्ष सह अंचल कार्यकारणी समिति के उपाध्यक्ष मनमोहन राम, अंचल सचिव राजेंद्र प्रसाद, सचिव अचंल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी रमेश पांडेय, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, केंद्रीय व्यास प्रशिक्षण प्रमुख देवकीनंदन दास , बबलू प्रजापति, अवध किशोर यादव, राहुल कुमार रमेश कुमार आदि मौजूद थे.

बैठक में आगामी 18 से 25 अगस्त तक आयोजित क्षमता विकास वर्ग संभाग दक्षिण झारखंड के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. यह आयोजन शहर के श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर लातेहार में आयोजित की जायेगी. बैठक में आयोयन समिति का गठन कर दायित्वों का बंटवारा किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अपने दायित्वों को पूरा करने एवं इस क्षमता विकास वर्ग को पूरा करने का संकल्प लिया गया.




