राज्य
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दी श्रद्धांजली


महुआडांड़ (लातेहार)। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के चेयरमैन संतोष उरांव एवं प्रशासनिक अधिकारी रौशन बक्शी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के पिता एवं झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. संतोष उरांव ने कहा कि दिशोम गुरु का योगदान झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा.

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे आदिवासी समाज के उत्थान और राज्य के निर्माण के लिए आजीवन समर्पित रहे. संतोष उरांव ने स्व शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंटकर दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग सदैव उनके संघर्ष और त्याग को याद रखेंगे.




