लातेहार
पिकअप की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, सड़क जाम

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्रके लाधुप गांव में एक तेज रफ्तार से आ रहे एक पीकअप वैन ने एक चार साल के मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्चे की नायाब राय के रूप में की गयी है. वह यूनस राय का बेटा था. घटना के बाद चालक पिकअप वाहन ले कर फरार हो गया.

हालांकि वह पुलिस की डर से बिजुपाड़ा के पास वाहन खड़ी कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजन एवं ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ- 39 जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में सूचना मिलने पर चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होने ग्रामीणों को भरसक समझाने का प्रयास किया. बाद में बीडीओ के सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा व अन्य सुविधायें देने के बाद जाम को हटा लिया गया. पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर सदर अस्पताल लातेहार में पोस्मार्टम के लिए भेजा.




