

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड के दुरुप पंचायत के ग्राम मौनाडीह में मंगलवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआडांड़ कांग्रेस प्रखंंड अध्यक्ष अभय मिंज ने की. इस दौरान पंचायत अध्यक्ष समेत पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष के रूप में तिंतियुस टोप्पो, उपाध्यक्ष कमील बृजिया सहित अन्य पदाधिकारी का चयन किया गया.

प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज ने कहा कि जीपीसीसी का गठन जनता की सेवा का अवसर है. हम गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करेंगे और कांग्रेस का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएंगे. मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने कहा कि नवगठित पंचायत कमिटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी और आने वाले समय में पंचायत से लेकर जिला तक कांग्रेस का झंडा ऊंचा लहराएगा.

कार्यक्रम का समापन एकता, भाईचारे और जनसेवा की शपथ के साथ हुआ. मौके पर मौजूद कांग्रेस वरिष्ठ नेता नसीम अंसारी, दुरुप पंचायत की मुखिया उषा खलखो, युवा कांग्रेस प्रखंंड अध्यक्ष आमिर सुहैल, शेरु उर्फ सद्दाम खान, युवा कांग्रेस प्रखण्ड महासचिव सफरूल अंसारी सहित दुरुप पंचायत के प्रत्येक गांव के प्रत्येक बुथ के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.



