लातेहार
चाचा की मार से गंभीर भतीजे की इलाज के दौरान हुई मौत, चाचा गिरफ्तार


लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ मुहल्ले में एक चाचा की पीटायी से घायल भतीजे की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि चाचा मंटू भुईयां व भतीजा विपिन भुइयां के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी. बात मारपीट तक पहुंच गयी. इसी दौरान चाचा ने भतीजा को लाठी व डंडों से जम कर पिटाई कर दी.

इस मारपीट में भतीजा विपिन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल बिपिन भुईयां को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज कर रांची रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन उसका शव ले कर लातेहार पहुंचे और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी.




