लातेहार
भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, भरा देशभक्ति का जज्बा


लातेहार, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने लातेहार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क से की गयी. यहां स्थापित शहीद स्मारक में भाजपाइयों ने माल्यापर्ण किया.
तिरंगा यात्रा कारगिल पार्क से लातेहार की मुख्य सड़क से होते हुए समहारणालय मोड़ तक गयी. इस दौरान वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया. यात्रा के आगे आगे ध्वनि विस्तारक यंत्र में देशभक्ति गीत बज रहे थे.

भाजपाइयों ने भी गगनभेदी नारे लगाये और तिरंगे की आन, बान व शान के लिए जीने और मरने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. यहा आजादी का अमृत काल है. उन्होने कहा कि देश की आजादी के न जाने कितने वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दी है. यह अवसर उन्हें याद करने का है. उन्होने कहा कि आज पूरा देश एक तिरंगे के नीचे खड़ा है. 




