lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

13 वर्षीय किशोर एक महीने से लापता, पिता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Advertisement

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह ग्राम निवासी 13 वर्षीय अखिलेश उरांव, पिता विष्णु देव उरांव पिछले एक महीने से लापता है.  परिजनों के अनुसार अखिलेश 12 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा.  काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

परिवार वालों ने अब  थक-हार कर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पिता विष्णु देव उरांव ने बताया कि बेटे की खोज में वे हर जगह भटक चुके हैं. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.  ग्रामीणों ने भी चिंता जताई है और बच्चे की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की है.

Advertisement

इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिवार को उम्मीद है कि प्रशासनिक सहयोग से उनका बेटा सुरक्षित घर लौट आएगा.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button