राज्य
कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम संपन्न

लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंंड के परहाटोली पंचायत के ग्राम परहाटोली में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लातेहार जिला प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक रामचन्द्र सिंह और प्रभारी डॉ अजय शाहदेव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआडांड़ प्रखंंडअध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से की.

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया. कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष के रूप मॉरिस कुजूर,उपाध्यक्ष ज्योतिष कुजूर व रशीद हजाम, महासचिव विनोद खलखो सहित कई व्यक्तियों का चुनाव सर्वसहमति से किया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नूरूल हसन अंसारी ने कहा कि नवगठित पंचायत कमिटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी और आने वाले समय में पंचायत से लेकर जिला तक कांग्रेस का झंडा ऊंचा लहराएगा.

कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ख्याल रखती है. कार्यक्रम का समापन एकता भाईचारे और जनसेवा की शपथ के साथ किया गया. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, कांग्रेस प्रखंंड उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस नेता जमुना प्रसाद, कोमल किंडो, युवा कांग्रेस प्रखण्ड सचिव सफरुल अंसारी, पंचायत मुखिया रीता खलखो, पंचायत समिति निर्मला टोप्पो, जिशान अंसारी समेत परहाटोली पंचायत के सभी गांवों और बूथों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.




