cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम संपन्न

लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंंड के परहाटोली पंचायत के  ग्राम परहाटोली में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लातेहार जिला प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक रामचन्द्र सिंह और प्रभारी डॉ अजय शाहदेव के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआडांड़ प्रखंंडअध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से की.

Advertisement

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी पंचायत कमिटी का विस्तार किया गया. कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष के रूप मॉरिस कुजूर,उपाध्यक्ष ज्योतिष कुजूर व रशीद हजाम, महासचिव विनोद खलखो सहित कई व्यक्तियों का चुनाव सर्वसहमति से किया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नूरूल हसन अंसारी ने कहा कि नवगठित पंचायत कमिटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी और आने वाले समय में पंचायत से लेकर जिला तक कांग्रेस का झंडा ऊंचा लहराएगा.

Advertisement

कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का ख्याल रखती है. कार्यक्रम का समापन एकता भाईचारे और जनसेवा की शपथ के साथ किया गया. मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, कांग्रेस प्रखंंड उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस नेता जमुना प्रसाद, कोमल किंडो, युवा कांग्रेस प्रखण्ड सचिव सफरुल अंसारी, पंचायत मुखिया रीता खलखो, पंचायत समिति निर्मला टोप्पो, जिशान अंसारी समेत परहाटोली पंचायत के सभी गांवों और बूथों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Advertisement
Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button