लातेहार
बैंकों ने किया जागरूकता शिविरों का आयोजन

लातेहार। 18 अगस्त को जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों को केद्र सरकार के द्वारा बैंकों में चलायी जा रही बीमा एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा उन्हें ओटीपी और मोबाइल फ्रॉड से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों एवं टॉल-फ्री नंबर 1930 का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को पुराने खातों को चालू करके उनसे भुगतान की प्रक्रिया व किसी भी समस्या के लिए टॉल फ्री नंबर 14445 का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी.

शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना में रि-वैरिफकेशन भी किया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन प्राप्त किये गये. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खोले गये.

वित्तीय समावेशन (FI) संतृप्ति अभियान के तहत सेंंट्रल बैंक के द्वारा हेठपोचरा, झारखंड ग्रामीण बैंक मनिका के द्वारा डोंकी, बारियातू शाखा के द्वारा साल्वे, पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बेतला द्वारा पोखरी-कला, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बसिया, धांगर व अमवाटोली तथा यूनियन बैंक के द्वारा माल्हन पंचायत में शिविर का आोजन किया गया. एलडीएम ने बताया कि आगामी 30 सितंबर तक वित्तीय समावेशन (FI) अभियान के तहत लातेहार जिले में विभिन्न ग्राम-पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा.




