लातेहार
उपायुक्त ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया निर्देश
कहा- फाइलेरिया रोधी दवाओं के महत्व से लोगों को करायें अवगत

लातेहार। सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (IDA-MDA-2025) के सफलता हेतु जिला समन्वय समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया रोधी दवा वितरण अभियान के तहत किए जा रहें कार्यों एवं प्रगति की विस्तार से की समीक्षा की गई.

बैठक में उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा हर हाल में खिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दवा वितरण, जन-जागरूकता एवं निगरानी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार तक दवा पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए.

उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रह सके. उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि दवा वितरण के साथ-साथ आमजन में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाए. बैठक उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.




