
लातेहार। बरसात और धान तथा मकई का सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में नकली बीज के दुकानों की भरमार हो जाती है. शहर के कई चौक चौराहों मे नकली बीज के दुकानें सजने लगती है. लातेहार शहर में भी ऐसी दुकानें सजती हैं, जहां नकली धान के बीज बेचे जाते हैं. किसानों को कई गुणा अधिक फसल होने की प्रलोभन दे कर नकली बीज बेचे जाते हैं. ग्रामीण इलाकों मे तो बकायदा प्रचार वाहन भेज कर धान व अन्य फसलों की बीज बेंची जाती है.

ऐसी ही खरीद बिक्री को रोकने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार रोड एवं बस स्टैंड में कई खाद-बीज दुकानों में बुधवार को अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध रेट चार्ट, स्टॉक, गोदाम तथा लाइसेंस की गहन जांच की गई. अंचल अधिकारी ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे किसानों को नकली बीज नहीं बेंचे और ना ही खाद व बीज में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली करें.

अधिक दाम नहीं लें तथा ब्लैक मार्केटिंग जैसी गतिविधियों से पूरी तरह बचें. उन्होंने कहा कि खाद-बीज जैसी आवश्यक वस्तुएं किसानों की जरूरत से जुड़ी हैं. इसलिए इनके वितरण में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखना जरूरी है. श्री राम ने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खरीदारी करते समय दुकानों पर लगे रेट चार्ट की जांच अवश्य करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें. अंचल अधिकारी के इस निरीक्षण से स्थानीय बाजार में हड़कंप की स्थिति देखी गई.




