
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत में चार दिवसीय पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. 17 अगस्त से 20 अगस्त तक टूर्नामेंट चला. इसमें कुल 20 टीमों ने भाग लिया. बुधवार को ग्राम बराही और गढ़बुढ़नी के बीच फाईनल मैच खेला गया. समें बराही टीम विजेता हुई. प्रथम पुरस्कार खस्सी, दुसरा पुरस्कार जर्सी और तीसरा पुरस्कार मुर्गा दिया गया. खेल का संचालन कर रहे गढ़बुढ़नी मुखिया रेणु तिग्गा ने युवाओं को खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से गलत दिशा में जाने से रोका जा सकता है. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष नसीम अंसारी, उपाध्यक्ष अजय किसफोट्टा, अनिल यादव, अर्जुन सिंह, रौशन तिग्गा सहित कई अन्य ग्रामीण का भी सहयोग रहा.



