लातेहार
सहायक अध्यापकों ने दिवगंत अनिल के ब्रह्मभोज में भाग लिया
सरकार से दिवगंत सहायक अध्यापकों की मदद करने की मांग की


लातेहार। युवा समाजसेवी व सहायक अध्यापक दिवगंत अनिल प्रसाद के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में जिला सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में सहायक अध्यापकों ने भाग लिया. मौके पर प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. सहायक अध्यापकों ने दिवगंत अनिल सिंह की आत्मा की शांति के लिए कामना की.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने दिवगंत सहायक अध्यापकों के परिजनों को अनुकंंपा पर नौकरी देने और बीस लाख का आर्थिक मदद करने की मांग की. कहा कि सहायक अध्यापक पूरी निष्ठा से अपना काम करते हैं, लेकिन नियमावली नहीं रहने के कारण असमय मृत्यु होने पर सहायक अध्यापकों को किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल पाती है. ऐसे में सहायक अध्यापकों के परिजनों को घर चलाना तक मुश्किल हो जाता है.

जिला अध्यक्ष ने चतरा सांसद और सदर विधायक से भी आर्थिक मदद और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का अनुरोध किया. इस अवसर पर अनूप कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, प्रमोद यादव, पवन कुमार यादव, निर्मल कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, पिंटू कुमार, नरेश ठाकुर, राजकुमार, राजू चंदन कुमार, बनारसी राम, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र उरांव आदि उपस्थित थे.




