

लातेहार। नई उत्पाद नियमावली (2025) के तहत खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से जिले के कुल 23 खुदरा दुकानों की बन्दोबस्ती की गयी. इस आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने दी. उन्होने बताया कि कुल 10 ग्रुपों में विभक्त कर बंदोबस्ती प्रक्रिया सम्पन्न करायी गई. उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया में सबसे पहले जिले यो वैसे तीन खुदरा उत्पाद दुकान, जिसमें आवेदकों की संख्या क्रमशः सबसे ज्यादा है, का डेमो के द्वारा लॉटरी किया गया.

इसके बाद आवेदकों की उपस्थिति में सभी दुकानों की बन्दोबस्ती ऑन लाईन (e-Lottery) के माध्यम से की गयी. प्रत्येक दुकान के लिए तीन विजेता प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय घोषित किये गये. श्री तिवारी ने बताया कि अगर पहला विजेता निर्धारित राशि जमा करने में असफल होते हैं तो क्रमशः दूसरे और तीसरे विजेता को मौका दिया जाएगा. उन्होने बताया कि कुल 23 दुकानों के लिए 194 आवेदकों ने लॉटरी में भाग लिया.

दुकानों को 10 ग्रुपों में विभक्त कर लॉटरी करायी गयी. इससे सरकार को आवेदन शुल्क के मद में कुल 50,02,020 (पचास लाख दो हजार दो सौ बीस) रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई. उन्होने बताया कि पूरे वित्तीय वर्ष के लिए कुल 42 करोड़ रूपये का लक्ष्य एमजीआर के रूप में निर्धारित है. शेष वित्तीय वर्ष की अवधि सितंबर 2025 से मार्च 2026 तक कुल 25 करोड़ रूपये का एमजीआर के रूप में उत्पाद राजस्य की प्राप्ति होगी.




