SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

बाबा गणिनाथ का 15 वाँ वार्षिक महोत्सव सम्पन्न, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisement

महुआडांड़(लातेहार)। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ, महुआडांड के द्वारा शनिवार को स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर मे बाबा गणिनाथ का 15 वाँ वार्षिक महोत्सव धुमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बसंत प्रसाद और बासुदेव प्रसाद मौजूद थे. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई समाज के द्वारा अतिथियो का स्‍वागत किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, रोहित कुमार, राजू प्रसाद, अनूप प्रसाद, बसंत प्रसाद, राजीव कुमार स्वीट पैलेस, बलदेव प्रसाद, अमित प्रसाद, सुमित गुप्ता, आर्यन गुप्ता, अनुज गुप्ता रोहित के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया.

Advertisement

इसके बाद  हलुवाई समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मुख्य एंव विशिष्ट अतिथि रामदास साहू ,नन्द किशोर प्रसाद, आनंद प्रसाद,कृष्णा प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, शिवप्रसाद शाहु संजय प्रसाद, सतोष प्रसाद आदि लोगों को पुष्प गुच्छ देकर माल्यार्पण व शॉल भेंट र सम्मानित किया गया. पूजा का प्रारंभ पलवैया धाम से आये हुए बाबा कान्ति लाल साह एवं सर्वेश पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण के बीच किया गया. यजमान के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ महराज का विधिवत पुजा अर्चना एवं हवन किया गया.  पूजा अर्चना होने के उपरांत प्रसाद वितरण और लोगों को भोजन भी कराया गया.

Advertisement

 

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बाबा गणिनाथ के 15 वाँ वार्षिक महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ महुआडांड के द्वारा खेलकूद का आयोजन भी किया गया. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ महुआडांड सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया. जिला टॉपर इंटर बोर्ड में निकी कुमारी और कुकुम कुमारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम गुप्ता उर्फ राजा विकास कुमार , कृष्णा प्रसाद, विकास प्रसाद, विजय प्रसाद, उत्तम कुमार, राजु प्रसाद,अनुप प्रसाद, दिलीप प्रसाद आदि समेत सैकड़ों महिलाएं, पुरूष, बच्चे मौजूद थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button