लातेहार
ब्रह्मकुमारीज का रक्तदान शिविर 25 को


लातेहार। ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजयोगिनी प्रकाशमणि की 18 वी पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व बंधुत्व दिवस के तहत 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन जायेगा. लातेहार केद्र संचालिका बीके अमृता ने बताया कि यह सेवा दादीजी के त्याग, तप और सेवा को समर्पित है.
संस्था के मुख्य सेवा केन्द्र गुमला की संचालिका बीके शाति दीदी एवं संस्था के समाज सेवा प्रभाग की संयुक्त पहल पर लातेहार के बाईपास रोड स्थित सोन भवन में अवस्थित उप-सेवा केंद्र के तत्वावधान मे इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर दादीजी के सिद्धान्तों एवं नियमों को समाज के प्रति समर्पित करने एवं उनके सम्मान देने हेतु आयोजित किया जायेगा.

शिविर आयोजन का उदेश्य जरूरतमंदों को मदद करना और समाज में भाईचारे की भावना की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है. बीके अमृता ने लातेहार नगर वासियों से इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग होने एवं इस महान मानवतावादी कार्य को आगे बढ़ने की अपील की है. उन्होने रक्त दान करने वाले ईच्छुक प्रतिभागी अपराहन 01:00 ब्लड बैंक, लातेहार में पहुंचने की अपील की है. अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9713180541 एवं 6201242103 पर सम्पर्क किया जा सकता है.




