लातेहार
लातेहार में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री का किया गया स्वागत

लातेहार। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का लातेहार में भव्य स्वागत किया गया. श्रीमती देवी पलामू जा रही थी. इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में स्थानीय परिषदन भवन में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. भाजपाइयों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर भी मौजूद थीं.

इस दौरान उन्होने भाजपाइयों से उनका कुशलक्षेम पूछा और संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति व सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होने कहा कि भारत एक मजबूत हाथों में है. पूरा विश्व आज भारत का लोहा मान रहा है. देश का चहुमुंखी विकास हो रहा है. आपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को भारत की सेना का पराक्रम दिखाया है. देश में महिलाओं एवं बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है.

पलामू जाने के क्रम में ही राज्य सभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू का भी स्थानीय परिषद में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश कार्य समिति समिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी जी, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, रेणु देवी, जिला महामंत्री बंशी यादव, जी, जिला महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह,

जिला मंत्री आशा देवी, प्रवक्ता राजीव रंजन पांडेय, कल्याणी पांडेय सीतामणी तिर्की जी, विष्णुदेव गुप्ता, रामदेव सिंह, ध्रुव कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन गुप्ता, जिला मीडिया सह प्रभारी मुकेश पांडेय, आनंद सिंह जी, मनोज कुमार, हरिओम प्रसाद, प्रमोद कुमार, लोहरदगा युवा मोर्चा जिला प्रभारी रघुवीर यादव, पिंटू रजक, अश्विनी सिंह, सोनू सिंह, रानी देवी, उत्तम कुमार, शैलेश कुमार, पंकज यादव व नागमणि कुमार समेंत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.





