राज्य
पत्रकार पर जानलेवा हमला की निंदा की, 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर बुधवार की रात्रि हमला किया गया. मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसे ले कर गुप्ता ने बालुमाथ थाना में एक आवेदन सौंपा है. उन्होने आवेदन में बताया कि वे रांची से वापस लौट कर घर जा रहे थे. इसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगो ने उनकी कार को दो बार धक्का मारा व हमला कर दिया.

इसके बाद आसपास के लोग जुटकर अपराधियों का पीछा किया. लोगो को पीछा करते देख कर अपराधी नगड़ा ओवरब्रिज के पास अपनी पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का लाभ ले कर जंगल की ओर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नगड़ा ओवरब्रिज के पास से पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

इधर, इस घटना को ले कर स्थानीय लोगों एवं पत्रकारों मे खासा रोष है. गुरुवार को घटना के विरोध में बालूमाथ के एक होटल में विभिन्न राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, प्रबुद्ध व सामाजिक लोगों की बैठक आयोजित की गयी. ध्यक्षता हाजी शब्बीर व संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने की. सबों ने एक स्वर में पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता पर हमले की कड़ी निंदा की. बैठक के बाद लोग एक मौन जुलूस के रूप में थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौपा.

ज्ञापन में 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जायेगा. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने घटना की निंदा की है. कहा कि पत्रकार पर हमला चिंतनीय बताया. सांसद ने इस घड़ी में पत्रकारों के साथ खुद को खड़ा बताया. उन्होने एसपी से बात कर शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अगर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो बालूमाथ के ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बैठक में नवगठित लातेहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास तिवारी, संरक्षक राजीव मिश्रा, संजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल पांडेय, मनीष सिन्हा के अलावा विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, उपेंद्र यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, पूर्व उपप्रमुख संजीव सिन्हा, मुजम्मिल हुसैन, मो तौकीर अहमद, मुखिया नरेश लोहारा आदि मौजूद थे.




