lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

कांग्रेस वोट चोरी का झूठा आरोप लगा रही है: रघुवर दास

लातेहार। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता रघुवर दास ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस वोट चोरी का झूठा आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता बार-बार कांग्रेस को नकार रही है, जिसके कारण राहुल गांधी निराशा में ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.  श्री दास एक कार्यक्रम में भाग लेने रांची से पलामू जा रहे थे. इस दौरान वे लातेहार परिषदन में अल्‍प विश्राम के लिए रूके थे. भाजपाइयों ने जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे के नेतृत्‍व में श्री दास का गर्मजोशी से स्‍वागत किया.

Advertisement

श्री दास ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होती है.  मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाते हैं और 18 वर्ष पूरे कर चुके युवाओं के नाम जोड़े जाते हैं.  उन्होंने स्पष्ट किया कि अब देश में न जात-पात की राजनीति चलेगी और न ही विभाजन की. जनता विकास की राजनीति चाहती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने तीसरी बार सत्ता सौंपी है. मोदी गरीब परिवार से आने के कारण गरीबों का दर्द समझते हैं और 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.

Advertisement

रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी राजनीति में यकीन करती है और मानती है कि देश उनकी जागीर है, जबकि जागरूक जनता अब इसे नकार रही है. उन्होंने मांग की कि वर्षों से रह रहे घुसपैठियों के नाम भी वोटर लिस्ट से एसआर प्रक्रिया के तहत काटे जाएं, ताकि चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शी बन सके. इससे पहले स्‍थानीय परिषदन में भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे के नेतृत्‍व में श्री दास का स्‍वागत किया गया.

Advertisement

भाजपाइयों ने श्री दास को बुके और अंग वस्‍त्र भेंट किया. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य राजधनी प्रसाद यादव, जिला महामंत्री बंशी यादव,  पूर्व जिला परिषद सदस्‍य रामदेव सिंह, विधायक प्रति‍निधि अनिल सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा,   हरिओम प्रसाद, विवेकानंद प्रसाद, अश्विनी सिंह, विशाल चंद्र साहू, गौरव दास, रविप्रकाश द्विवेदी समेंत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button