

लातेहार। आजसू पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांंडेय ने जिले के अस्पतालों को सुदृढ़ करने की मांग की है. उन्होने जिला अस्पताल एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा और स्वास्थ्य सेवाओं में त्वरित सुधार की मांग की.

ज्ञापन में कहा गया है कि जिला अस्पताल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में दवा काउंटर रात के समय बंद रहते हैं. इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार मरीजों के परिजन बाहर दवा दुकान बंद होने के कारण इधर-उधर भटकते रहते हैं और समय पर इलाज नहीं मिल पाता.

उन्होने कहा कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर हमेशा स्ट्रेचर उपलब्ध न रहने एवं प्रसूति के लिए समुचित व्यवस्था न होने और रेफर मरीजों के लिए उचित साधन की कमी जैसी गंभीर समस्याओं की ओर भी जिलाध्यक्ष ने ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के कारण आम जनता विशेषकर गरीब और दूरदराज़ से आने वाले मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि”लातेहार जिला अस्पताल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है. अगर सेवायें दुरूस्त नहीं हुई तो आजसू पार्टी आंदोलन करेगा. मौके पर नितेश जयसवाल विकाश कुमार कमलदेव उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.




