
लातेहार। जिला प्रशासन लातेहार, खेल शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई पारंपरिक और जनजातीय खेलों का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चे मोबाइल में गेम खेलने में जहां व्यस्त रहते हैं, वहीं जिला खेल शाखा द्वारा विलुप्त होती जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का भाग लेना बहुत बड़ी बात है.

उन्होने खेलों को खेल भावना से खेलने की अपील की. कहा कि खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है. हार से घबराना नहीं चाहिए. इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी लातेहार अविनेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और विशिष्ट अतिथि लातेहार सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक का प्रतियोगिता का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. उन्होने भी खिलाडि़यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की. कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्वयं का मूल्याकंन करने का अवसर मिलता है.

जिला स्टेडियम में आयोजित मटका दौड़ में प्रथम फूलमती कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय, मनीता कुमारी सीएम एसओई विद्यालय लातेहार और तृतीय स्थान पर मीना कुमारी बुनियादी विद्यालय लातेहार रही. गुलेल बालक वर्ग में प्रतियोगिता में प्रथम अमरजीत कुमार, द्वितीय आभास तिर्की और तृतीय शिवनारायण गंझू रहे. बालिका वर्ग में प्रथम आभा कुमारी, द्वितीय बिंदिया कुमारी और तृतीय रंजना कुमारी रही. इंडोर गेम बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तत्सल कुमार और श्रीधर कुमार, द्वितीय स्थान सक्षम कुमार और ऋषि राज तृतीय स्थान ईशान दास और हरेराम कुमार रहे. भार दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम शीतल कुमारी, द्वितीय खुशबू कुमारी और तृतीय स्थान पर पूनम कुमारी रही.

बालक वर्ग में प्रथम संतोष गंजू, द्वितीय हर्ष रंजन और तृतीय राहुल कुमार रहे. अन्य प्रतियोगिताओं में भी खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया. रस्सा-कस्सी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता पीएमश्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय लातेहार तथा उपविजेता सीएम एसओई बालक उच्च विद्यालय लातेहार रहा. वही बालक वर्ग में सीएम एसओई बालक उच्च विद्यालय लातेहार विजेता और उपविजेता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की टीम रही. प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल समन्वयक लातेहार लखेश्वर मंडल, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, नीरज कुमार, कमलेश उरांव, शुभम कुमार साव, शिवम कुमार, अनुराग कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.




