


इस दौरान जिला महामंत्री अमलेश सिंह, जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, जिला युवा मोर्चा छोटू राजा, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह,आनन्द नाथ सिंह, समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. सांसद प्रतिनिधि चयनित होने पर शुभकामनाएं दी. सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जैसे छोटे कार्यकर्ता पर सांसद कालीचरण सिंह जी ने जो विश्वास और भरोसा जताया है उसे टूटने नहीं देगें. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता समेत उपस्थित लोगों ने भी भुनेश्वर सिंह को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर सांसद कालीचरण सिंह का आभार व्यक्त किया.