lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

गोठगांव पल्ली अंतर महिला एवं पुरुष यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड के गोठगांव पारिस मैदान में रविवार को पल्ली अंतर महिला एवं पुरुष वर्ग यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस एसटी सेल के अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख कंचन कुजूर शामिल हुए. फुटबॉल कमिटी के द्वारा अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि अजीत पाल कुजूर एवं प्रमुख कंचन कुजुर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल किक मार फाईनल मैच का शुभारंभ किया. फाईनल मैच पुरूष वर्ग चटकपुर फुटबॉल टीम एवं गोठगांव फुटबॉल टीम के बीच खेला गया.  चटकपुर फुटबॉल टीम दो गोल से विजय हुआ.  महिला वर्ग का फाईनल मैच गोठगांव फुटबॉल टीम एवं हामी फुटबॉल के बीच खेला गया. गोठगांव फुटबॉल टीम 3 गोल से विजय हुई. इस दौरान विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ा सूअर दिया गया. द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक खस्सी दिया गया. इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के 15 एवं महिला वर्ग के आठ टीमों ने ने भाग लिया. श्री  कुजूर ने अपने संबोधन में कहा खेल के माध्यम से बहुत आगे जाया जा सकता है. पढ़ाई और खेल दोनो के माध्यम से युवा अपनी भविष्य बना सकते हैं.  मौके पर प्रभुदास केरकेट्टा फादर, बलवीर, फादर मनोरंजन, दिलिप टोप्पो, सुमित टोप्पो, विलविन मिंज, अनिस बहेल, मोनिका मिंज, बनेसा कुजूर, सुमेला कुजूर समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शक मौजूद थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button