


महिला वर्ग का फाईनल मैच गोठगांव फुटबॉल टीम एवं हामी फुटबॉल के बीच खेला गया. गोठगांव फुटबॉल टीम 3 गोल से विजय हुई. इस दौरान विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ा सूअर दिया गया. द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक खस्सी दिया गया. इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के 15 एवं महिला वर्ग के आठ टीमों ने ने भाग लिया. श्री कुजूर ने अपने संबोधन में कहा खेल के माध्यम से बहुत आगे जाया जा सकता है. पढ़ाई और खेल दोनो के माध्यम से युवा अपनी भविष्य बना सकते हैं. मौके पर प्रभुदास केरकेट्टा फादर, बलवीर, फादर मनोरंजन, दिलिप टोप्पो, सुमित टोप्पो, विलविन मिंज, अनिस बहेल, मोनिका मिंज, बनेसा कुजूर, सुमेला कुजूर समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शक मौजूद थे. 