
ASHISH TAGORE
लातेहार। अगर आप नेतरहाट घुमने जाते हैं और वहां शराब पी कर गाड़ी चलाते हैं तो खैर नहीं है. इसके लिए आपको जुर्माना या अन्य कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. 15 अक्टूबर को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव सह नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित एक बैठक में नेतरहाट में शराब पी कर वाहन चलाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है.
नेतरहाट के अरूणोदय गेस्ट हाउस में नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में नेतरहाट को राज्य का प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक बुनियादी पर्यटन सुविधाये बहाल करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में हेलिपेड से जंगल वारफेयर स्कूल तक सड़क मरम्मती एवं चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दुर्गा मंदिर से सनसेट पॉइंट एवं बंदुआ टोली तक की तक सड़क मरम्मति कार्य कराने का भी निर्णय लिया गया है.
पर्यटकों की सुविधा के लिए बंदुआ टोली में पार्किंग सुविधा के लिए भी आवश्यक उपाय किये जायेगें. सिंगल सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके अलावा कोयल व्यू पॉइंट एवं अन्य पर्यटन स्थलों के पास पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. पठार बाजार के एटीएम के पास पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. नेतरहाट पर्यटन प्राधिकरण कार्यालय एवं सभागार कक्ष का सौंदर्गीकरण , सग्रहालय का अधिष्ठापन, नेतरहाट में मार्केट कॉम्पलेक्स का विकास, जैव विविधता पार्क एवं तितली पार्क का निर्माण कराने समेंत पर्यटन स्थलों पर स्ट्रीट लाइटिंग लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया.
अंचल अधिकारी, महुआडांड़ पंचायत नेतरहाट हेतु एक एक लैंड बैंक बनाने का निर्णय लिया गया. पर्यटन सीजन के दौरान होमगार्ड की अतिरिक्त तैनाती करने एवं पर्यटन स्थलों पर पुलिस पोस्ट की आवश्यकता पर चर्चा की गयी. सड़क सुरक्षा हेतु सीसीटीवी व एएनपीआर कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया. प्लास्टिक मुक्त नेतरहाट अभियान के तहत जुर्माना लगाने, नेतरहाट में सीजीएलएम की शुरुआत करने एवं नेतरहाट महोत्सव एव नक्षत्र महोत्सव का आयोजन करने एवं लिकर लाइसेंस पर का आयोजन पर भी चर्चा की गयी.
नेतरहाट पर्यटन को डिजिटल माध्यमों से और अधिक सशक्त एवं सुलभ बनाने के लिए “Visit Netarhat” आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल का शुभारंभ सचिव, पर्यटन विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा किया गया.





